तीन महीने में ही टूट गया 588 करोड़ खर्च कर बना राजस्थान का मलसीसर बांध

खबरें अभी तक। राजस्थान के झुंझुनु जिले के मलसीसर में शनिवार (31 मार्च) को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना बांध के टूटने से आसपास के गांवों में भरे पानी को निकालने के लिये प्रयास रविवार (1 अप्रैल) भी जारी कहा. रातभर जेसीबी की मदद से इस पानी को अलग-अलग रास्तों के जरिए निकालने की कोशिश की जा रही है. उधर, बांध से निकले पानी से जलमग्न हुए सरकारी कार्यालयों से भी अब धीरे-धीरे पानी नीचे उतर रहा है. पानी निकालने के लिए फिलहाल मलसीसर में दो बड़े नाले बनाए गए है. इस बांध को बनाने में करीब 588 करोड़ की लागत आई थी.

कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव रजत मिश्रा विभाग के अभियंताओं के दल के साथ देर रात तक आस पास के गांवो में भरे पानी को निकालने, हालात को सामान्य करने, बांध के टूटने के कारणों का पता लगाने मे जुटे रहे. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप से इस मामले में बातचीत की और निर्माण कार्य में लगी कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने तथा बहे पानी का सदुपयोग करने के निर्देश दिए. देर रात मलसीसर में हुई बैठक के बाद तहसीलदार की ओर से बांध बनाने वाली कम्पनी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन (एनसीसी लिमिटेड) के खिलाफ लापरवाही का मामला मलसीसर थाने में दर्ज करवा दिया गया है.