मसूरी के मॉल रोड की सैर पर निकली किरण बेदी

खबरें अभी तक। पॉन्डिचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने उत्तराखंड के डीजीपी और एसएसपी को सुझाव दिया कि मसूूरी की माल रोड में ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

आज सुबह मसूरी मॉल रोड के सैर पर निकली किरण बेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा की पर्यटक मसूरी में आराम करने आता है। मॉल रोड पर यातायात नियंत्रित करें और इसको 1950 से 1980 के दशक जैसे बनाए रखें। उन्होंने बताया की इस बाबत डीजीपी और एसएसपी से बात की है। किरण बेदी गांधी चौक से रियालटू चौक और वहां से वापस गांधी चौक तक लगभग दो किमी पैदल चली।

किरन बेदी ने प्रशिक्षु अफसरों को किया संबोधित

पांडिचेरी की राज्यपाल किरन बेदी शनिवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचीं। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षु आइएएस अफसरों को संबोधित किया। संबोधन के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों बेदी के साथ विभिन्न मसलों को लेकर सवाल-जवाब किए। युवा अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान देश की सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के बाद किरन बेदी ने मसूरी अकादमी में ही रात्रि विश्राम किया। बताया जा रहा है कि वह रविवार सुबह को माल रोड की सैर पर निकल सकती हैं।