ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान ने पेश की मिसाल, चोट के बावजूद क्रीज पर उतरे पेन

खबरें अभी तक। बॉल टैंपरिंग के बाद विवादों में आई ऑस्ट्रेलियाई टीम अब नए क प्तान टिम पेन के नेतृत्व में अफ्रीका के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही है. मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टिम पेन ने एक नई परंपरा शुरू की. हालांकि ये परंपरा फुटबॉल से ली गई. लेकिन टिम पेन और उनकी टीम को इसके लिए सभी की ओर से वाहवाही मिल रही है. दरअसल चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन नेशनल एंथम के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीकी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए. क्रिकेट में आमतौर पर ऐसी परंपरा नहीं है. इस तरह हाथ मिलाने को लेकर जब ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टिम पेन ने पूछा गया तो उन्होंने कहा, विरोधी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का उनका फैसला दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए सम्मान का इजहार करना था.

अब चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टिम पेन ने एक मिसाल पेश की है. दाएं हाथ के अंगूठे में चोट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन टिम पेन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे. देश के लिए इस तरह खेलने के उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है.

बता दें कि विकेटकीपर पेन का अंगूठा शनिवार को चैड सायर्स की गेंद पर चोटिल हो गया था. वह दर्द से कराह उठे और उन्हें टीम फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने तुरंत उपचार दिया.