CBSE पेपर लीक: सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, बोले- शिक्षा मंत्रियों की बुलाएं बैठक

खबरें अभी तक। सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर अपील की है कि वह इस मामले में चर्चा करने के लिए सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक बुलाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। सिसोदिया ने लिखा है कि ऐसे मामलों पर हमें पार्टी राजनीति से आगे बढ़कर आपस में विमर्श करने की जरूरत है।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने पत्र में लिखा है कि जब भी पेपर लीक होता है चाहे वह सीबीएसई, एसएसबी या डीएसएसएसबी का हो तो नकारात्मक परिणाम देशभर के लिए होते हैं न कि किसी एक सरकार या एक पार्टी के लिए। किसी भी कीमत पर देश के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। ऐसी घटना केवल 26 लाख छात्रों के भविष्य को प्रभावित नहीं करती बल्कि सीबीएसई मूल्यांकन प्रणाली की शुचिता पर प्रश्न चिह्न लगाती है।