विदेशी छात्र की पिटाई पर शारदा विवि के चेयरमैन समेत 11 पर मुकदमा जर्ज, जानें- पूरा मामला

खबरें अभी तक। नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के बाउंसरों द्वारा विदेशी छात्र की पिटाई के मामले में पुलिस प्रशासन ने विवि के चेयरमैन समेत 11 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विवि के बाउंसरों ने विदेशी छात्र को जमकर पीटा था। सात बाउंसर एक छात्र को पीटते रहे, छात्र को बाल पकड़कर ऊपर उठा लिया। वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन जल्लाद बने बाउंसरों का दिल नहीं पसीजा। आरोप था कि छात्र नशे में था, उसके पास आईकार्ड नहीं था और वह दीवार कूदकर विवि में प्रवेश कर रहा था। घटना 27 मार्च की है।

मामले को दबाए रखा-

कार्रवाई की बजाय विवि प्रबंधन ने बाउंसरों का बचाव किया और मामले को दबाए रखा। विवि के एक छात्र ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया। मामला एंबेसी, मानवाधिकार आयोग, मीडिया व पुलिस-प्रशासन तक पहुंचा। इसके बाद विवि प्रबंधन ने बाउंसरों को निलंबित कर दिया। मामले से विवि में पढऩे वाले विदेशी विद्यार्थियों में रोष है। विवि प्रबंधन के खिलाफ रोष व्यक्त करने के लिए विद्यार्थी जल्द ही कदम उठा सकते हैं। मामले की जांच के लिए विवि प्रबंधन ने भी चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी जल्द रिपोर्ट देगी।