जोहानिसबर्ग टेस्ट में द. अफ्रीका की पकड़ मजबूत, ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा

खबरें अभी तक। बॉल टेंपरिंग विवाद की वजह से अपने सीनियर खिलाड़ियों को खोने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खराब हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बनाए गए 488 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज 110 रनों पर छह विकेट खो दिए थे। खेल समाप्ति के समय टिम पेन पांच और पैट कमिंस सात रनों पर नाबाद थे।

मानसिक तौर पर कमजोर हो चुके मेहमान शुरुआत से ही दबाव में दिखे। केवल उस्मान ख्वाजा (53) और शॉन मार्श (16) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के आधार पर 378 रन पीछे है और उसके पास चार विकेट शेष हैं। ऐसे में कंगारू टीम पर फॉलोऑन का भी खतरा मंडरा रहा है।

शतक से चूके बावुमा –

पहले दिन की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 313 रन था। दूसरे दिन टेंबा बावुमा (नाबाद 95) ने पहले क्विंटन डि कॉक (39) के साथ मिलकर 85 और फिर केशव महराज (45) के साथ मिलकर 66 रन जोड़े। हालांकि वह अपने टेस्ट करियर के दूसरे शतक से महज पांच रन से चूक गए।