जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में 1 आतंकी की मौत, दूसरा पकड़ा गया, मुठभेड़ से पहले की थी सरेंडर की अपील

खबरें अभी तक। अनंतनाग के डियालगाम में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकाउंटर शुरू होने से पहले परिवार वालों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की थी, लेकिन वे नहीं माने और गोलीबारी शुरू कर दी. इनकाउंटर में मारे गए आतंकी का नाम रऊफ अहमद कांडे है. दोनों आतंकी कश्मीर के स्थानीय नागरिक हैं. बीते 31 मार्च को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग एवं पुलवामा जिले में अलग अलग घटनाओं में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया.

अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले में मुर्रन चौक इलाके के निकट आतंकवादियों ने मोहम्मद अशरफ मीर नामक एक शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया. मीर पुलवामा में माचपुना के रहने वाले थे, हालांकि वर्तमान में वह शहर के चानापोरा इलाके में रहते थे. उन्होंने बताया कि मीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

इससे पहले पुलिस ने एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की सूचना दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने उस शख्स की पहचान सुनिश्चित की और पाया कि मीर एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) थे. पुलवामा के जिला पुलिस लाइन में उनकी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्जित किया गया. एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने अनंतनाग के खानाबल चौक इलाके में यातायात ड्यूटी पर तैनात विशेष पुलिस अधिकारी तुरग सिंह पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बेहतर उपचार के लिये उन्हें वहां से श्रीनगर के अस्पताल भेजा गया.