विज की बढ़ाई सुरक्षा, गाड़ी पर पत्थर मारने वाले युवक को किया माफ

पानीपत में अपने ऊपर हमला करने वाले युवक को विज ने माफ कर दिया है। युवक और उसके मौसेरे भाई ने विज की कार पर पत्थर दे मारा था। हालांकि विज बाल बाल बच गए थे। विज ने शनिवार को पानीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा से बात की और युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है।

 विज ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि युवक को मैंने माफ कर दिया है। अब पुलिस युवक को माफ कर देती है तो मुझे कोई एतराज नहीं है। घटना के बाद मेरी सुरक्षा में अस्थायी रूप से एक पीसीआर और तैनात कर दी गई है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शुक्रवार को पानीपत में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक से निकलने के बाद गाड़ी में बैठे थे तभी भीड़ में से एक युवक ने उनकी गाड़ी पर इंटरलॉङ्क्षकग टाइल से हमला कर दिया था। टाइल गाड़ी के सामने वाले शीशे पर लगी। शीशा मजबूत होने के चलते टाइल अंदर नहीं जा सकी। पुलिस ने युवक और उसके साथी को मौके पर ही गिरफ्त में ले लिया था।