ओलंपिक द्वारा खेलो इंडिया के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

खबरें अभी तक। सोलन में स्पेशल ओलंपिक द्वारा खेलो इंडिया के तहत विशेष बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला भर से आए विशेष बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और विभिन्न तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सोलन में आयोजित एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में करीबन 70 बच्चों ने भाग लिया। अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतिभागियों यह साबित कर दिया की जिन्हें हम अक्षम समझते हैं उनमें भी आम बच्चों की तरह प्रतिस्पर्धा की भावना है। वह भी अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और उसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते है।

बिलासपुर में आगामी माह में होने वाली प्रतियोगिता 
इस मौके पर स्पेशल ओलंपिक हिमाचल प्रदेश की उपाध्यक्ष रशिम धर सूद ने बताया कि इस प्रतियोगिता का सोलन में जिला स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला भर से आए विशेष बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी विजय रहेंगे उन्हें राज्य स्तर पर जिला बिलासपुर में आगामी माह में होने वाली प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों ने खेल भावना का परिचय देते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।