मुरथल तोल प्लाजा पर बढ़े टैक्स

खबरें अभी तक। पांच महीने पहले नेशनल हाईवे वन पर मुरथल में भिगान चौक पर सरकार ने टोल प्लाजा लगाया था, जहां अब टैक्स बढ़ाकर लोगों को झटका दिया गया है। पहले निर्धारित टैक्स में 5 रुपए से लेकर 20 रुपए तक की बढोतरी की गई है। हालांकि कार वालों के लिए टैक्स में सामान्य तौर पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन टोल प्लाजा के 20 कि.मी. दायरे में रहने वाले वाहन मालिकों को जरुर मासिक पास के लिए अब 10 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। जिनका पास अब 245 की जगह 255 रुपए में बनाया जाएगा।

सामान्य वाहनों के लिए 5 रुपए की बढ़ोतरी हुई है तो कमर्शियल बड़े वाहनों के लिए 20 रुपए बढ़ाए गए हैं। एनएचएआई ने वाहनों के लिए अलग-अलग टैक्स तय किए हैं जिसको 65 रुपए से लेकर 435 रुपए तक रखा गया है।  एनएचएआई द्वारा 1 अप्रैल से मुरथल टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ाने के लिए नई रेट लिस्ट जारी की जाएगी।