इंडोनेशिया: बैंक लोन में दर्ज की गयी मामूली बढ़त

पिछले साल की तुलना में इस साल फरवरी में इंडोनेशियाई बैंकों द्वारा दिए गए लोन में 8.2 फीसद की बढ़ोतरी हुई। जनवरी में इसकी वृद्धि 7.4 फीसद थी। गुरुवार को फिनांशल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा दिए गए डेटा के अनुसार, फरवरी में कुल बकाए लोन में नॉन परफार्मिंग लोन का औसत 2.9 फीसद था।

बैंकिंग सुपरविजन के लिए ओजेके के डिप्‍टी कमिश्‍नर, हेरु क्रिस्‍टियाना ने कहा, ‘इस साल बैंक लोन में वृद्धि का लक्ष्‍य 12 फीसद रखा है। इसका मतलब है कि पिछले साल की तुलना में वे अधिक आशावादी हैं क्‍योंकि पिछले साल इनका लक्ष्‍य 11.5 फीसद था।