बेटे के जन्मदिन पर ऋतिक बने कवि

खबरें अभी तक। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन कवि बन गए हैं.  कल अपने बड़े बेटे रेहान के 12वें जन्मदिन पर उन्होंने बेटे को जन्मदिन के खूबसूरत तोहफे के रूप में ये कविता लिखी. इस कविता को उन्होंने शीर्षक दिया – डर से मत डर. उन्होंने अपनी ये कविता सभी बेटों और बेटियों को समर्पित की है. उनकी ये प्रेरणादायक कविता सभी बच्चों को निडर होने में मदद करती है.

उन्होंने अपने बचपन का अनुभव शेयर करते हुए लिखा है कि किस तरह उनके आत्मविश्वास ने उन्हें हर डर को जीतने में मदद की. उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें कभी कुछ अलग और नया करने से डरना नहीं चाहिए.

ऋतिक की कविता की लाइनें कुछ इस तरह हैं-

डर से मत डर, कुछ अलग कर

6 उंगलियों वाला कभी कलाकार नहीं बन पाएगा

डर तुझे ये समझाएगा

पर तू आत्मविश्वास दिखाएगा

तू डर से आंख मिलाएगा

डर से मत डर, डर का सामना कर

आगे बढ़, कुछ अलग कर

जिंदगी के हर मोड़ पे तुझे डर सताएगा

और उसी दर्द का फायदा बिना चूके ये डर उठाएगा

तुझसे कहेगा कि तू आगे कुछ नहीं कर पाएगा

पर क्या वो लिखकर दे पाएगा कि तू हार जाएगा

तेरी हर कमजोरी पर ये डर घर बनाएगा

पर तू अपना हुनर दिखाएगा

उसी कमजोरी को तू अपनी ताकत बनाएगा

और उस दिन ये डर, तुझसे डर जाएगा

डर का खेल निडर होकर खेल

डर से मत डर, आगे बढ़

भुला दे डर, कुछ अलग कर…

रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन ने भी बेटे को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर बेटे की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है.

इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म सुपर-30 की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म पटना में आईआईटी के छात्रों को फ्री कोचिंग देने वाले आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है.