युवको को छुड़ाने का प्रयास जारी : सुषमा स्वराज

खबरें अभी तक। नाइजीरिया में कांगड़ा जिला के 3 युवकों का समुद्री लुटेरों द्वारा जिस जहाज से अपहरण किया गया है, उसका पता लग चुका है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि बीते मंगलवार को देर शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का उन्हें फोन आया और उन्होंने जानकारी दी है कि हिमाचल के 3 युवकों का जिस जहाज में अपहरण किया है, उसका पता लग चुका है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित जहाज जिस कंपनी का है, उनके साथ विदेश मंत्रालय संपर्क में है तथा उन पर युवको को छुड़ाने का दबाव बनाया जा रहा है।

युवकों को छुड़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही सरकार
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तीनों युवकों को छुड़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि कांगड़ा जिला के 3  युवकों का समुद्री लुटेरों ने जहाज सहित अपहरण कर लिया था और 2 महीने से ये तीनों युवक समुद्री लुटेरों के कब्जे में हैं। लुटेरे तीनों के परिजनों से 11 मिलियन नायरा (करीब 22 लाख) रुपए की फिरौती मांग रहे हैं और तभी सभी को छोडऩे की बात कह चुके हैं।