अमेरिकी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कपड़े उतरवा कर हुई चेकिंग

पाकिस्तानी मीडिया ने इसे प्रमुखता से दिखाया है. अब्बासी का यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी पीएम के साथ इस तरह के बर्ताव को अमेरिका और पाकिस्तान के कड़वाहट भरे रिस्ते को लेकर देखा जा रहा है. सुरक्षा घेरे से गुजरने के दौरान अब्बासी को कपड़े तक उतारने पड़े थे. पाकिस्तानी समाचार चैनलों पर इस घटना का वीडियो प्रमुखता से दिखाया है, जिसमें पाकिस्तानी पीएम अब्बासी जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर आम लोगों की तरह कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते दिख रहे हैं.

वीडियो में पीएम अब्बासी अपनी टी-शर्ट टक करते और बेल्ट लगाते दिख रहे हैं. इसके बाद उन्हें बैग और कोट लेकर सिक्यॉरिटी चेक से बाहर निकलते हुए देखा गया. वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि अमेरिका को पाकिस्तानी पीएम का सम्मान करना चाहिए थे, वह 22 करोड़ पाकिस्तानी जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं.पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ हुई यह घटना ऐसे वक्त हुई है, जब ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर कई पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है. अमेरिका पहले ही पाकिस्तान को दी जाने वाली रक्षा मदद रोक चुका है. इसके अलावा पाकिस्तान की 7 कंपनियों पर अवैध रूप से परमाणु व्यापार में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उसे बैन कर दिया. वहीं अब खबर ये भी है कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर वीजा बैन लगाने की सोच रहा है.