आतंकवाद पर ब्रिटेन सख्त, जल्द ही पेश करने जा रहा है नया आतंक-रोधी कानून

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की सरकार आने वाले हफ्तों या महीनों में संसद में नए आतंकवाद विरोधी कानून पेश करेगी। ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री बेन वालेस ने बुधवार को ये बातें कहीं। वालेस ने बीबीसी से कहा, “आप इसे बहुत जल्द धरातल पर देखेंगे, हमने इसके लिए मजबूत तैयारी कर रखी है। निकट भविष्य में, अगले कुछ हफ्तों या महीनों में आप इसे देखेंगे।”

गृह सचिव एम्बर रुड ने पिछले साल आतंकवाद रोधी के लिए नए कानून की आवश्यकता की बात की थी। उन्होंने कहा था कि आधुनिक ऑनलाइन व्यवहार के साथ तालमेल रखने और ऑनलाइन कट्टरता के मुद्दे को हल करने के लिए आतंकवाद विरोधी कानूनों को अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता है।

20 अक्टूबर 2016 को एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए लंदन में ट्यूब ट्रेन को निशाना बनाया गया था। जिसके चलते जुबली लाइन को घंटों के लिए बंद करना पड़ा था। हालांकि इस हमले में किसी की मौत नहीं हुई थी पर पुलिस की जांच में सामने आया कि संदिग्ध हमलावर इस्लामिक चरमपंथियों के एक संगठन से जुड़ा हुआ था।