क्या थी वजह नफीसा जोसफ के सुसाइड करने की ?

नफीसा जोसफ ने 1997 मैं मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत कर ना केवल अपने शहर का बल्कि पूरे विश्व में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया था. नफीसा पेशे से एक्टर और वी जे थी.

29 जुलाई 2004 को नफीसा ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी. लंबे समय तक ये मामला चर्चा का विषय बना था. बताया गया कि नफीसा की सगाई बिजनेसमैन गौतम खंडूजा से हुई थी और दो सप्ताह बाद उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन ये पहले ही कैंसल हो गई. नफीसा को पता चल गया था कि गौतम ने अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं लि‍या है. नफीसा के माता पिता ने उनकी खुदकुशी की वजह शादी रद्द होना बताई थी.

नफीसा के माता पिता ने आरोप लगाया था कि नफीसा खंडुजा की पत्नी से मिलने वाली थीं. खंडुजा ने उन सवालों का जवाब देने से भी इंकार कर दिया था, जिनमें उनके मैरिटल स्टेटस और तलाक के पेपर दाखिल करने की बात पूछ गई थी. उनके माता पिता ने आरोप लगाया कि खंडुजा कुछ समय के लिए शादी टालना चाहता था.

बता दें कि नफीसा सिर्फ 18 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी थीं. 5 सालों तक एमटीवी हाउसफुल शो होस्ट किया था. उन्होंने सुभाष घई की फिल्म ताल में भी कैमियो रोल किया था.