लड़की हुई एजैंट के धोके का शिकार

खबरें अभी तक।  आपने आजकर आमतौर पर देखा ही होगा की एजैंट लोगों को विदेश भेजने की जगह कहीं और ही भेज देते हैं। ताजा मामला हमारे पास मोगा का समने आया है। जानकारी के अनुसार मोगा के गांव समालसर की लड़की हैपी कौर भी एजैंट के धोखे का शिकार हो चुकी है। मलेशिया में नौकरी के सपने दिखा कर एजैंट द्वारा हैपी को 2 लाख रुपए में बेच दिया गया है। लेकिन मलेशिया पहुंचकर हैपी के साथ जो बीती, वह सुन कर रौंगटे खड़े हो जाते हैं ।

हैपी कौर बताती है कि तीन महीने दिन-रात गुलामों की तरह काम करने के बाद उसे पेट भर खाना भी न दिया जाता था, उल्टा जब वह खुद को वापस भेजे जाने की बात करती तो उसे बुरी तरह पीटा जाता था। इस नरक भरी जिंदगी से बच कर आई हैपी ने अपने जैसी मलेशिया में बेची गई 6 और लड़कियों को बचाने की अपील भी की है। इधर हैपी के घरवालों को जब इस बारे में पता चला तो वह इलाके के आप नेता की मदद से किसी तरह हैपी को वापस पंजाब ले के आए है। हैपी से पहले गुरदासपुर की मनजीत कौर और नूरमहल की सुखवंत कौर भी इसी तरह एजैंटों के धोखे की शिकार हो चुकीं हैं। प्रशासन को ऐसे ठग एजैंटों पर नुकेल कसने की जरूरत है ताकि किसी और बेगुनाह की जिंदगी तबाह न हो सके।