श्री हरिमंदिर साहिब को प्रदूषण मुक्त बनाने का अगला पड़ाव

खबरें अभी तक।  श्री हरिमंदिर साहिब को प्रदूषण मुक्त बनाने के अगले पड़ाव के तहत 66 केवी सब स्टेशन तैयार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ महीने तक यह सब स्टेशन चालू हो जाएगा, जिसके बाद गुरुद्वारा साहिब को 24 घंटे निर्विघ्न बिजली मिलेगी और जनरैटर से होने वाले प्रदूषण से निजात मिलेगी।

शिरोमणि कमेटी इस प्राजैक्ट पर करीब 14 करोड़ रुपए ख़र्च कर रही है । घी मंडी सब स्टेशन से बिजली स्पलाई के लिए जमीन पर तारें बिछाई जा रही हैं। इससे पहले श्री हरिमंदिर साहिब में प्रदूषण खत्म करने के लिए लंगर ईंधन की बजाय सी.एन.जी. से बनाऐ जाने की शुरुआत हो चुकी है और प्लास्टिक के लिफाफों की जगह प्रदूषण रहित लिफाफों का प्रयोग एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा ।