पैरा ओलंपिक खिलाड़ी के साथ जो हुआ उसका सरकार से कोई लेना देना नहीं : विज

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर हुई विधायक दल की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें अप्रैल में होने वाले कई कार्यक्रमों में विधायकों की ड्यूटी भी लगाई गई। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खिलाड़ी के साथ जो भी कुछ हुआ उसका सरकार से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि यह कार्यक्रम फेडरेशन के द्वारा आयोजित कराया गया अगर इसमें किसी तरह की कोई कमी है तो वह उसकी शिकायत उनसे कर सकती है।

वहीं कांग्रेस द्वारा 3 लाख करोड़ रुपए के आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में आज तक कभी इतना रिवेन्यू भी सरकार के खजाने में आया है, जो हो इतने बड़े घोटाले की माइनिंग में होने की बात कह रहे हैं। वहीं पानी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जाने वाला पानी जो कि व्यर्थ जा रहा था अब भाजपा सरकार नई टेक्नोलॉजी के साथ से हरियाणा राजस्थान में सिंचाई के उपयोग में ला सकेगी उन्होंने यह भी कहा कि एसवाईएल का मुद्दा इस मुद्दे से बिल्कुल अलग है।