विधानसभा बजट सत्र के पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र सोमवार प्रश्नकाल के शुरू होते ही पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। बात तब बिगड़ी जब जयराम ने कहा कि पूर्व सरकार के समय में कांग्रेस कार्यकर्ता पट्टे डालकर विधानसभा के अंदर घुस आते थे। सीएम के इन शब्दों को सुनते ही विपक्ष भड़क गया और फिर शोर-शराबा शुरू हो गया।

कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा में बीजेपी के कार्यकर्ता झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे हैं, जो विधानसभा की मर्यादाओं के विपरीत है। उन्होंने कहा कि लोग यहां ढोल नगाड़े लेकर सीधे विधानसभा परिसर में आकर नारेबाजी कर रहे हैं। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष को लिखित में शिकायत दे दी है।

विपक्ष सिर्फ व्यवस्था चाहता है: अग्निहोत्री
अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ व्यवस्था चाहता है। विधानसभा परिसर में लोग ढोल नगाड़े के साथ बीजेपी की नारेबाजी कर रहे हैं। हिमाचल विधानसभा की गरिमा है कुछ मर्यादाएं है। सीएम ने कहा कि प्रदेश भर से लोग विधानसभा अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं जिनके लिए जगह नहीं है। इसी बीच किसी ने यदि नारेबाज़ी कर दी तो विपक्ष को इस पर हंगामा करने की जरूरत नहीं है।