हरियाणा सरकार का कांसेप्ट,होंगे गाय भैसों के लिए पेइंग गेस्ट

खबरें अभी तक।   हरियाणा सरकार जल्द ही एक कांसेप्ट लेकर अा रही है, जिसमें पूरे प्रदेश में गाय भैसों के लिए पेइंग गेस्ट (पीजी) खोले जाएंगे। जिसका फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो गाय-भैंस पालना तो चाहते हैं, लेकिन उनके पास उन्हें रखने की जगह नहीं है। हालाकि इस अनोखी सेवा के बदले अापको एक निश्चित राशी पीजी संचालक को चुकानी पड़ेगी। तृतीया एग्री लीडरशिप समिट -2018 के समापन के दौरान सोमवार को हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने प्रदेश सरकार की इस योजना की घोषणा की।

कृषि मंत्री ने बताया कि अब हाइराइज बिल्डिंग में रहने वाले अपनी गाय -भैंस के शुद्ध दूध, दही और घी का स्वाद ले पांएगे। प्रदेश के हर जिले में दुधारू पशुअों के लिए डेयरी कांसेप्ट के सात छोटे-छोटे पीजी खोले जाएगें, जो लोग जगह की कमी की वजह से गाय भैंस नहीं पाल सकते वे लोग इन पीजी का फायदा उठा सकेंगे।