पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने ठुकराई मुशर्रफ की सुरक्षा की मांग

पाकिस्तान सरकार ने स्वदेश आने पर सुरक्षा मुहैया कराने की पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की मांग को खारिज कर दिया है। वह पाकिस्तान के कोर्ट में देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे हैं। मुशर्रफ अभी दुबई में रह रहे हैं।

अखबार डान के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने मुशर्रफ के वकील को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराना उसका काम नहीं है। 13 मार्च को मुशर्रफ की तरफ से दिए गए आवेदन में पाकिस्तान लौटने पर उन्हें सुरक्षा देने की मांग की गई थी। इसमें मुशर्रफ को सुरक्षा संबंधी गंभीर खतरा बताया गया था।

हालांकि पहले इसी तरह के आवेदन पर गृह मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था और उनसे उनकी यात्रा योजना और पाकिस्तान में ठहरने का ब्योरा मांगा था। अखबार के मुताबिक, इस संबंध में गृह मंत्रालय को अब तक ब्योरा नहीं दिया गया। गौरतलब है कि देशद्रोह और बेनजीर भुट्टो हत्या के मामले में कोर्ट ने मुशर्रफ को भगोड़ा करार दिया है। 16 मार्च को कोर्ट ने सरकार से उनका पासपोर्ट रद करने कहा।