ट्रंप के वकील पर डेनियल्‍स ने ठोका मानहानि का मुकदमा

एडल्‍ट स्‍टार स्‍टार्मी डेनियल्‍स ने सोमवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के अटॉर्नी जनरल माइकल कोहेन पर मानहानि का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दायर अपने मुकदमे को संशोधित किया। अब मुकदमे के अनुसार, कोहेन पर डेनियल ने मानहानि का दावा किया है। डेनियल का कहना है कि कोहेन का यह कहना कि 2006 में ट्रंप के साथ कथित अफेयर की बात गलत है और डेनियल झूठ बोल रहीं हैं।

पिछले माह कोहेन ने एक बयान जारी किया था, ‘कोई बात सच नहीं हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि इससे क्षति नहीं होगी। मुकदमे में कोहेन के इसी बयान का उल्‍लेख किया गया है।‘

दरअसल, सीबीएस न्यूज मैगजीन ’60 मिनट्स’ में एंडरसन कूपर से बातचीत के दौरान अमेरिकी पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने रविवार (25 मार्च) को दावा किया कि उसे सबके सामने एक व्यक्ति ने धमकी दी थी, उससे कहा गया था, ‘ट्रंप को अकेला छोड़ दो।’ लॉस वेगास की पार्किंग लॉट में 2011 की उस घटना को याद करते हुए बताया कि डेनियल्स अपनी छोटी बेटी के साथ फिटनेस क्लास के लिए जा रही थी। डेनियल्स ने कहा, एक व्यक्ति ने मेरे पास आकर मुझसे कहा, ट्रंप को अकेला छोड़ दो, कहानी को भूल जाओ। डेनियल्स ने आगे कहा कि उस व्यक्ति ने जिसकी पहचान मैं नहीं कर सकती, ने झुककर मेरी बेटी की तरफ देखा और कहा, ‘वह एक नन्ही सी खूबसूरत लड़की है और अगर ऐसे में उसकी मां के साथ कुछ होता है यह बेहद अफसोसजनक होगा।’