बंगाल भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा, ममता बोलीं-राम के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पुलिस महानिदेशक को शस्त्र जुलूस निकालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए जाने के कुछ घंटे बाद सोमवार को खड़गपुर में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं रामनवमी के जुलूस में त्रिशूल लेकर शामिल होने के मामले में पुलिस ने प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा रामनवमी के जुलूस में शस्त्रों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद राज्य के कई शहरों में हिंदू संगठनों द्वारा शस्त्र जुलूस निकाला गया। रविवार को बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हिंदू जागरण मंच द्वारा निकाले गए जुलूस में शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया था। लॉकेट चटर्जी भी त्रिशूल लेकर जुलूस में शामिल हुई थीं। बीरभूम जिला प्रशासन ने स्वत: संज्ञान लेते हुए भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी के खिलाफ रामपुरहाट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उधर, भाजपा नेत्री ने सफाई दी कि त्रिशूल कोई अस्त्र नहीं है, बल्कि यह मां दुर्गा का शस्त्र है। उधर, खड़गपुर में स्थानीय विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष तलवार लेकर जुलूस में शामिल हुए थे।