STC के साथ विलय योजना की खबरों से उछले MMTC के शेयर्स

सोमवार के कारोबार में मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एमएमटीसी) के शेयर्स में आठ फीसद तक का उछाल देखा गया है। एमएमटीसी के शेयर्स की कीमतों में यह तेजी स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी) के साथ विलय की उम्मीद के कारण देखने को मिली है।

बीएसई पर एमएमटीसी के शेयर्स 8.15 फीसद की तेजी के साथ 59.05 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। इसका दिन का उच्चतम स्तर 9.98 फीसद की तेजी के साथ 60.05 और निम्नतम 55.50 का स्तर रहा है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 101.60 का स्तर और निम्नतम 45.50 का स्तर रहा है। वहीं, एनएसई पर यह 8.34 फीसद की तेजी के साथ 59.10 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

इसी तरह एसटीसी के शेयर्स ने 4.98 फीसद की तेजी के साथ 142.15 का स्तर छुआ। लेकिन यह 1.29 फीसद की तेजी के साथ 137.15 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। इसका दिन का उच्चतम 142.15 और निम्नतम 135.05 का स्तर रहा है। एसटीसी का 52 हफ्तों का उच्चतम 299 का स्तर और निम्नतम 135 का स्तर रहा है। वहीं दूसरी ओर एनएसई पर एसटीसी 1.10 फीसद की बढ़त के साथ 137.55 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि सार्वजनिक उपक्रमों, मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एमएमटीसी) तथा स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी) की विलय योजना पर काम चल रहा है। प्रभु ने कहा, ‘दोनों कंपनियों के विलय पर काम पहले से ही जारी है, क्योंकि दुर्भाग्य से एसटीसी बीमार कंपनी की श्रेणी में आ गई है।’मंत्रलय ने कुछ समय पहले अपने अधीन आने वाली तीनों कंपनियों की नई संरचना के लिए अध्ययन का काम शुरू किया था।

गौरतलब है कि एसटीसी, प्रोजेक्ट एंड इक्विपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीईसी) तथा एमएमटीसी वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के प्रशासन नियंत्रण में आती हैं।