पुडुचेरी सरकार के कर्ज से चिंतित हैं किरण बेदी, कम करने के दिए सुझाव

पुडुचेरी की उपराज्‍यपाल किरण बेदी ने सोमवार को सरकार के कर्ज बोझ कम करने के लिए मितव्‍ययिता के उपायों पर जोर दिया। राज्‍य के पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत उपराज्‍यपाल के संबोधन के साथ हुई। उन्‍होंने कहा, ‘पुडुचेरी वित्‍तीय परेशानियों का सामना कर रहा है। इसे तुरंत कम करने की जरूरत है। उन्‍होंने उम्‍मीद जतायी कि मितव्‍ययिता की उनकी पहल को अन्‍य सदस्‍य जरूर समर्थन देंगे।

पूर्व आइपीएस ऑफिसर ने कहा कि 2017-18 का कुल सकल राज्य घरेलू उत्पाद 30,845.43 करोड़ रुपया है जो पिछले साल 27,586.09 करोड़ रुपये था। दूसरे शब्‍दों में पिछले साल के मुकाबले इस साल 11.82 फीसद अधिक है।‘ बेदी ने यह भी बताया कि 2016-17 में प्रति व्‍यक्‍ति आया 1,73,687 रुपये थी जो 2017-18 में बढ़कर 1,89,124 रुपये हो गयी यानि कुल वृद्धि दर 8.89 फीसद रहा। इसके अलावा उन्‍होंने सरकार की उपलब्‍धियों व योगदान का भी उललेख किया।