मायावती ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा

खबरें अभी तक।  राज्यसभा चुनाव में हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार को अपने  वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में मायावती ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार दलित और गरीब विरोधी है। बीजेपी की सोच जातिवाद और सांप्रदायिक है। सपा-बसपा के गठबंधन से बीजेपी बौखला गई है। बीजेपी समाज को अंधकार में ले जाना चाहती है। बीजेपी के लोग सपा-बसपा को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में हम बीजेपी को सत्ता में वापस नहीं आने देंगे।

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मुकाबला करने के लिए सपा-बसपा हाथ मिला सकते हैं। दोनों पार्टियों के पास अपने-अपने मजबूत वोटबैंक है। ऐसे में सपा-बसपा के बीच गठबंधन होता है तो बीजेपी के लिए 2014 जैसा नतीजा दोहराना एक बड़ी चुनौती होगी।