लाहौल के लोगों को प्रदेश सरकार से बड़ी राहत

खबरें अभी तक।  रोहतांग दर्रा पैदल पार करने वाले लाहौल के लोगों को प्रदेश सरकार से बड़ी राहत मिली है। रोहतांग पैदल पार करने वाले राहगीर अब 5 टैक्सियों में मढ़ी तक जा सकेंगे। कृषि मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय ने रविवार को मनाली के परिधि गृह में मनाली प्रशासन और बी.आर.ओ. के साथ बैठक की। बैठक में सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि लाहौल जाने वाले राहगीरों की 5 गाडिय़ां गुलाबा से आगे मढ़ी तक जा सकेंगी। इस निर्णय से लाहौल जाने वाले सैंकड़ों लोगों को राहत मिल गई है। कृषि मंत्री ने कहा कि लाहौल में खेतीबाड़ी का काम शुरू हो गया है जिस कारण हजारों लोग कुल्लू-मनाली में घर जाने को तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घाटी के लिए हवाई सेवाएं बहाल रखने का बेहतर प्रयास कर रही है लेकिन बी.आर.ओ. का सकारात्मक सहयोग न मिलने के कारण लाहौल के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मार्ग बहाली का कार्य न हो प्रभावित 
बी.आर.ओ. कमांडर कर्नल अरविंद कुमार अवस्थी ने कृषि मंत्री को बताया कि बी.आर.ओ. ने मनाली की ओर मढ़ी से ऊपर बंता मोड़ तक सड़क को बहाल कर दिया है तथा लाहौल की ओर राक्षी ढांक से आगे बढ़ गए हैं। गुलाबा से आगे वाहन जाने का उन्हें कोई एतराज नहीं है लेकिन प्रशासन इस बात का ध्यान रखे कि बी.आर.ओ. की मार्ग बहाली का कार्य प्रभावित न हो। बी.आर.ओ. चीफ  इंजीनियर मोहन लाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फोर व्हीलर को ही गुलाबा से आगे भेजा जाए।  बैठक में मनाली के एस.डी.एम. रमन घरसंगी, डी.एस.पी. शेर सिंह, एस.एच.ओ. अनिल कुमार, मोहन कुमार व मोहन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।