Gmail पर अपनी फाइल्स को नहीं कर पा रहे हैं स्टोर, तुरंत इन तरीकों को अपनाएं

क्या आपके Gmail पर दी गई स्टोरेज फुल हो गई है? क्या आप अपनी फाइल्स को Gmail पर स्टोर नहीं कर पा रहे हैं? तो हमारी ये खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल Gmail की तरफ से हर यूजर को 15 जीबी की स्टोरेज फ्री में दी जाती है। इसके बाद की स्टोरेज आपको खरीदनी पड़ती है। अगर आप स्टोरेज खरीदना नहीं नहीं चाहते, तो आपको इन तरीकों को एक बार आजमाना चाहिए,

अपने Gmail को ओपेन करेंGmail पर जाने के बाद स्क्रॉल डाउन करें, यहां आपको दिखेगा कि आपके अकाउंट में कितना स्पेस बचा है। यहां ‘Manage’ विकल्प पर क्लिक करें।

‘Manage’ पर क्लिक करने के बाद आप Drive Storage पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको कई सारी जानकारी देखने को मिलेंगी, साथ ही प्लान्स के बारे में भी आपको पता चलेगा।

‘View Details’ पर क्लिक करने के बाद आपको पता चलेगा कि आपके Google Drive, Gmail and Photo पर कितनी स्टोरेज बची है।

इसके बाद आप Google Drive Help पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां स्टोरेज को लेकर दी गई जानकारियों को आप पढ़ सकेंगे।

अगर आपके अकाउंट में कुछ ऐसे फाइल्स मौजूद हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो drive.google.com पर जाएं। यहां आपको लेफ्ट साइड(बाहिनी तरफ) Trash विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करें।