रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, पीएम ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

देशभर में आज (रविवार) रामनवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, ‘राम नवमी के अवसर पर सभी देश-वासियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान राम का जीवन अपने आप में ही एक संदेश है। आइए न्‍यायप्रियता और सत्‍य के मार्ग पर चलने के उनके संदेश का पालन करें और अपने समाज में भाई-चारा बढाएं।’

बता दें कि हिंदू धर्म के अनुसार आज के दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। भगवान राम को विष्णु जी का सातवां अवतार माना जाता है। रामनवमी का पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है। सुबह से ही आज भक्तों का मंदिरों में तांता लगा हुआ है। रामनगरी अयोध्या में रामलला को नए वस्त्र पहनाए जाएंगे।

इस पर्व को लेकर अयोध्या के मठों और मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है। भक्तों का तांता सुबह से सरयू नदी और रामजन्मभूमि के साथ कनक भवन और हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए लगा हुआ है।