कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

खबरें अभी तक। पूर्व वीरभद्र सरकार के फैसलों को पलटने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है पौने 3 माह के कार्यकाल में ही जयराम सरकार के मंसूबे स्पष्ट हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान ने कहा है कि कुल्लू के दलाश और मंडी के करसोग पॉलीटैक्निक संस्थानों को बंद किए जाने जैसा गलतनिर्णय लेकर सरकार स्वयं घिर गई है। उन्होंने जारी बयान में कहा है कि कांग्रेस सरकार के समय खोले गए दोनों संस्थानों के बंद होने से जनता सड़कों पर उतर चुकी है। उन्होंने जयराम सरकार पर बदले की भावना से काम करने का भी आरोप लगाया है।

जनविरोधी नहीं जनहितैषी कार्यों को तरजीह दे सरकार
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद पहले जंजैहली का एस.डी.एम. कार्यालय बंद किया गया। उसके बाद दलाश व करसोग के पॉलीटैक्निक संस्थानों की अधिसूचना रद्द कर दी। दोनों संस्थान पूर्व कांग्रेस सरकार ने जनता की मांग पर खोले थे। इनके बंद होने से लोगों में भारी नाराजगी है। लोग विरोध जताने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। सरकार उनकी बात सुनने की बजाय दमनकारी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल लोग सत्ता के नशे में चूर होकर जनविरोधी कदम उठाने की बजाय जनहितैषी कार्यों को तरजीह दें।