पीएनबी घोटाले में इंटरपोल ने ईडी से और जानकारी मांगी

इंटरपोल ने पीएनबी घोटाले के संबंध में रेड कार्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बारे में और ब्योरा मांगा है। अंतरराष्ट्रीय पुलिस ने ईडी से पूछा है कि वह आरोपित मामा-भांजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट क्यों चाहती है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को इंटरपोल को दिए जवाब में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसे मनी लांड्रिंग के मामले में मुख्य आरोपित नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ जांच आगे बढ़ाने के लिए इन दोनों की जरूरत है। वह इन दोनों को अदालती सुनवाई के लिए तलब नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि ईडी ने यह जानकारियां पहले ही इंटरपोल को किए आवेदन में दे दी थीं। लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय पुलिस इस संबंध में और जानकारियां मांग रही है।