चीन ने पाकिस्‍तान को बेचा अत्याधुनिक मिसाइल ट्रैकिंग सिस्टम

पाकिस्‍तान और चीन के रिश्‍ते अब जगजाहिर हो गए हैं। ऐसे में चीन ने भी अब पाकिस्‍तान का खुलकर समर्थन करना शुरू कर दिया है। चीन ने एक अभूतपूर्व समझौते में पाकिस्तान को शक्तिशाली ट्रैकिंग सिस्टम बेचा है, जो पाक सेना के मल्‍टी वॉरहेड मिसाइलों के विकास को गति दे सकता है। हालांकि पाकिस्‍तान और चीन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

हांगकांग के अखबार साउथ चाइना पोस्ट के मुताबिक, सरकारी चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज (सीएएस) ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक उपकरण खरीदने की पुष्टि की है। सीएएस के इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्टिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के शोधकर्ता झेंग मेंगवी ने कहा कि हमने उन्हें एक जोड़ी आंखें दी हैं। वे जो भी देखना चाहें यहां तक कि चांद भी, उसे देखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

उन्होंने देश के रक्षा हितों का हवाला देकर इसकी तकनीक और पाकिस्तान में इसे कहां इस्तेमाल किया जा रहा है, यह बताने से इन्कार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि पाक सेना ने हाल ही में नए मिसाइल विकसित करने और उनके परीक्षण के लिए चीन निर्मित सिस्टम को किसी फायरिंग रेंज में तैनात किया है.