खुशखबरी: घर बैठे फ्री में आएगा पेट्रोल-डीजल, IOC ने शुरू की ये नई सर्विस

अब आपको जल्द घर बैठे पेट्रोल-डीजल मिलेगा. आईओसी ने पुणे में डीजल की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. शुरू में कंपनी सिर्फ डीजल की होम डिलीवरी कर रही है. बाद में वह पेट्रोल की भी होम डिलीवरी शुरू करेगी. मतलब यह कि अब आपको अपनी कार में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोलपंप पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. दरअसल देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) ने नई सर्विस शुरू की है. कंपनी अब घर-घर जाकर फ्री में डीजल की डिलिवरी करेगी.

पूरे देश में लागू होगी सर्विस
IOC चेयरमैन संजीव सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने डीजल की होम डिलिवरी सर्विस की शुरुआत पुणे से की है. कंपनी का लक्ष्य जल्द इसे पूरे देश में लागू करना है.

कैसे मिलेगी डीजल
कंपनी ने इसके लिए डीजल भरने वाली मशीन को एक ट्रक में लगाया है. यह मशीन उसी तरह की है, जैसी पेट्रोल पंपों पर लगी होती है. ट्रक में एक टंकी भी लगी हुई है. इसके जरिए ही शहर में लोगों को डीजल की होम डिलिवरी की जाएगी.

जल्द घर बैठे मिलेगा पेट्रोल
पेट्रोल की भी होम डिलिवरी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है. IOC के तरह अन्य कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL) को भी होम डिलिवरी के लिए पैसों की मंजूरी मिली है. ये कंपनियां देश के अन्य हिस्सों में पायलट प्रोजेक्ट चलाएंगी.