तेल और गैस के 55 ब्लॉक बिडिंग डेट में हुआ विस्तार, अब आखिरी तारीख 2 मई

सरकार ने बड़े पैमाने पर तेल और गैस ब्लॉकों के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। अब बिडिंग की आखिरी तारीख 2 मई निर्धारित की गई है। तेल की खोज के लिए 55 ब्लॉकों की नीलामी प्रस्तावित है और ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी के तहत मूल रूप से इस बिडिंग को 3 अप्रैल को खत्म होना था।

हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) की ओर से इस संबंध में एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया, “सावधान! ओएएलपी के पहले दौर की बिक्री के लिए बिड सबमिशन की तारीख को बढ़ाकर 2 मई 2018 कर दिया गया है।” हालांकि इस विस्तार की कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आ पाई है।

डीजीएच जो कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन एक सहायक इकाई है वर्तमान में ओएएलपी में उस बोली दौर के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो आयोजित कर रही है, जिसे नई हाइड्रोकार्बन अन्वेषण और लाइसेंसिंग नीति (एचईपीएल) के तहत आयोजित किया जा रहा है।