राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर पहले दिन उत्तर प्रदेश में

खबरें अभी तक। जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर 5 दिनों की अपनी भारत यात्रा के पहले दिन आज उत्तर प्रदेश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जर्मनी के राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। उनके साथ जर्मनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों और मीडिया कर्मियों का शिष्टमंडल भी आ रहा है। वे शनिवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तथा प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि श्टाइनमायर विशेष विमान से दिन के लगभग 12 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां उनका वाराणसी की प्रचीन परंपरा एवं संस्कृति के अनुसार स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह भगवान बुद्घ की उपदेशस्थली सारनाथ का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के बाद नदेसर के होटल गेटवे (ताज होटल) में दोपहर का भोजन और यहीं पर अल्प विश्राम के बाद लगभग 4 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) जाएंगे तथा यहां के चुनिंदा छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करेंगे।

संवाद के बाद उनका काफिला ऐतिहासिक असि घाट पहुंचेगा, जहां से फूलों से विशेष प्रकार से सजाए गए बजरे से गंगा में नौका विहार करते हुए दशाश्वमेध घाट तक लगभग 40 घाटों की अछ्वूत छटा निहारेंगे। दशाश्वमेध घाट पर शाम को होने वाली विश्वप्रसिद्घ गंगा आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना करेंगे। वर्ष 2015 में मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे गंगा तट की मढ़ी में बैठकर आरती देखी थी, उसे आज फिर विशेष तरीके सजाया गया है। जर्मनी के राष्ट्रध्यक्ष इसी मढ़ी में बैठकर आरती देखेंगे और गंगा के अछ्वूत नजारा दखेंगे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।