रोगियों के परिजनों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के टांडा मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ आने वाले लोगों को रहनें में लंबे समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण है की रोगियों के परिजनों के रहने के लिए किसी तरह की व्यवस्था का नहीं होना है।

हालांकि करीबन 2 साल पहले कॉलेज में परिजनों के रहने के लिए सराय बनाने का काम उद्घाटन तो हुआ था। लेकिन लेकिन बजट के अभाआव में आज तक इसका काम शुरु की नहीं हुआ। चार मंजिला इस भवन पर 6 करोड़ रुपए की लागत आऩे का अनुमान है।

जब इस मामलें में लोक निमार्ण विभाग टांडा  के एक्सीयन संजीव महाजन से बात की गई तो उनका का कहना है कि सराय का टेंडर हो गया है और एक महीने के भीतरनिमार्ण कार्य शुरू हो जाएगा।