ANM और GNM की छात्राएं काम छोड़ हड़ताल पर बैठी

खबरें अभी तक। हरिय़ाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने लोगों से बदलाव का वादा किया था। लेकिन सत्ता में साढ़े तीन साल के बाद भी बीजेपी का ये वादा धरातल पर उतरता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। पिछले चार साल से ANM-GNM की परीक्षा नहीं होने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

इस कारण चाह कर भी छात्राएं कहीं भी रोजगार के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं। भिवानी में सोमवार से ANM और GNM की छात्राओं ने सामान्य अस्पताल में काम छोडकर हड़ताल पर बैठ गई हैं। इस कारण अस्पताल के डेली रुटीन के काम प्रभावित भी हुआ।

छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा नहीं होने के कारण उनके भविष्य पर अंधकार में चल रहा है। यदि सरकार ने उऩकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरु किया जाएगा।  वहीं नर्सिंग एसोसिएशन ने भी छात्राओं की मांगों का समर्थन किया है।