कल्याण योजनाओं के लिए 690.96 करोड़ रुपए जारी किए

खबरें अभी तक।  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पेंशन, किसानों को फसलों के नुकसान के मुआवजे, सेवानिवृत्ति लाभ और चिकित्सा खर्चों आदि के भुगतान के लिये 690.96 करोड़ रूपए राशि जारी की है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को बेहतर वित्तीय प्रबंधक के माध्यम से कल्याण योजनाओं के लिए राशि जुटाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि इन योजनाओं के लाभपात्रों को कोई दिक्कत न हो। प्रवक्ता के अनुसार सरकार ने सेवानिवृत्ति लाभों के भुगतान हेतु 218.84 करोड़ रूपए, 28.19 करोड़ रूपए मैडीकल बिलों के भुगतान, प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 100 करोड़ रूपए, राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के लिए 50 करोड़ रूपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 115 करोड़ रूपए, आशीर्वाद योजना के लिए 25 करोड़ रूपए, फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 42.86 करोड़ रूपए, जलापूर्ति एवं स्वच्छता हेतु 30.26 करोड़ रूपए सहित अन्य योजनाओं के लिए यह राशि जारी की है।