प्रश्न पत्र कम पहुंचे तो ग्रुप में बैठाकर दिलवाई स्टूडेंट्स को परीक्षा

खबरेें अभी तक।  टोहाना में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं में रोजाना होने वाली चूक का परिणाम परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। विभाग द्वारा नकल रोकने के लिए जहां बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छात्राओं को वार्षिक परीक्षा के दौरान 4-4 का ग्रुप बनाकर परीक्षा देने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
ऐसा कुछ नजारा टोहाना राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक परीक्षा के दौरान देखने को मिला जिसके चलते कक्षा 6, 7 व 8 की परीक्षा देने आई छात्राओं को परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र ही नहीं मिले। प्रश्नपत्र न होने की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए तथा स्कूल प्रशासन से उक्त चूक को छिपाने को लेकर आनन-फानन में अन्य परीक्षा केंद्रों से प्रश्नपत्र मंगवाकर फोटो कॉपी करवानी आरंभ कर दी।निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू हो ऐसा दिखाते हुए आधी-अधूरी फोटो कॉपी छात्राओं में वितरित करनी शुरू कर दीं लेकिन जब सभी छात्रों में प्रश्नपत्र वितरित हो गए तब पता चला कि आधे से अधिक प्रश्नपत्र अभी भी शेष है। इतने कम समय में एक साथ इतने प्रश्नपत्रों की व्यवस्था करने की बजाय स्कूल प्रशासन ने सभी छात्राओं का 4-4 का समूह बनाकर एक-एक फोटो कॉपी उनके हाथों में थमा दी। ऐसा देख छात्राओं को भी हैरानी हुई तथा कई छात्राओं ने इस कदम पर रोष भी प्रकट किया।