कैमरे में हुए कैद, फिर भी पुलिस की पकड़ से बाहर

ख़बरें अभी तक: खरड-लांडरां रोड स्थित सोमदत्त लैंडमार्क सोसायटी में हुई लाखों रुपये की ज्वैलरी और नकदी की चोरी के आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। दूसरी तरफ आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के हाथ लग गई है। इसके बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है। शिकायतकर्ता कमलजीत कौर ने बताया कि उनके बेटे की तबीयत ठीक नहीं थी, जिस कारण घटना वाले दिन दोपहर 1 बजकर 6 मिनट पर घर से निकले थे। उस दौरान छठी मंजिल पर लिफ्ट रूक गई थी, इस कारण उन्हें सीढ़ियों से जाना पड़ा। जब वह वापस लौटे तो उन्होनें देखा कि घर का ताला टूटा था और सोने के गहने, डायमंड सेट व नकदी गायब थी। इसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखी जिसमें दो व्यक्ति लिफ्ट के जरिये आए और एक बजकर 9 मिनट पर दाखिल हुए थे। उनके हाथ में बैग था। वह 4 या 5 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए। यह घटना 10 मार्च को घटी थी, उस दिन दोपहर एक बजे से लेकर डेढ़ बजे तक फोन की काल डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस ने पूरी सोसायटी के फोन नंबर ले लिए हैं। सभी कंपनियों को जल्द से जल्द काल डिटेल देने के लिए लिखकर भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने घटना के समय का पूरा डंप डाटा भी उठाया है जिसे खंगाला जा रहा है।

कार पर जाली नंबर लगाकर आए थे
सोमदत सोसायटी के मुख्य गेट पर जो सफेद रंग की कार सीसीटीवी में फुटेज में दिखाई दी थी। उसके नंबर को पुलिस ने ट्रेस कर उसके मालिक को बुलाया था। लेकिन कार के मालिक द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि वह तो उस दिन किसी दूसरी जगह पर था, जिसका उसने सबूत भी दिखाया। उसके बाद पुलिस द्वारा जांच करने पर सामने आया कि लुटेरों ने कार पर जाली नंबर लगा रखा था। ताकि वह पुलिस को गुमराह कर सके। हालांकि पुलिस मानकर चल रही है वारदात में कोई करीबी शामिल है।