फोर्टिस अस्पताल की लापरवाही से गई एक मासूम की जान, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

ख़बरें अभी तक: फोर्टिस अस्पताल की एक और लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से करीब एक साल पहले डेढ़ वर्षीय बच्चे की जान चली गई थी।

 इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद फोर्टिस को  मौत का जिम्मेदार माना है। इस बात का खुलासा जिला मेडिकल नेग्लिजेंसी बोर्ड की रिपोर्ट में हुआ है, जो बोर्ड ने हाल ही में परिजनों को सौंपी है।

रिपोर्ट में कहा किया है कि इलाज के दौरान लापरवाही बरतने से हुए इंफेक्शन के कारण बच्चे की मौत हुई थी। अस्पताल द्वारा बच्चे की सही देखरेख न करने का जिक्र भी रिपोर्ट में किया गया है।