चंडीगढ़ के टूरिस्ट कसौली से शिमला के लिए, 2450 में भर सकेंगे उड़ान

ख़बरें अभी तक :हिमाचल में टूरिज्म को बढ़ावा देने और टूरिस्ट्स को सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने 11 रूट्स पर हैली टैक्सी चलाने का फैसला किया है। इसके लिए पवन हंस कंपनी के साथ सरकार ने एमओयू भी साइन कर लिया है। जल्द ही यह सर्विस शुरू हो जाएगी। राज्य के मुख्य पर्यटन स्थलों को पहले चरण में रीजनल कनेक्टिविटी रूट्स के तहत जोड़ा गया है।

 

सरकार ने 2450 रुपए किराया तय किया है। सभी डेस्टिनेशंस के लिए सरकार और निजी कंपनी मिलकर किराया तय करेंगे। हैली टैक्सी योजना से शिमला, कसौली, रामपुर, मंडी, धर्मशाला, कुल्लू आैर नाथपा झाखड़ी जुड़ेंगे। सिर्फ कसौली के लिए एमआेयू होना है। इसके बाद चंडीगढ़ के लोग कसौली से शिमला के लिए उड़ान भर सकेंगे।

इन पर रूट्स पर हेली सर्विस

  • शिमला से कसौलीर्यटन स्थलों
  • रामपुर आैर मंडी
  • मंडी से धर्मशाला
  • मंडी से कुल्लू
  • मंडी से शिमला
  • कसौली से शिमला
  • मनाली से कुल्लू
  • रामपुर से शिमला
  • रामपुर से नाथपा झाकड़ी
  • शिमला- मनाली
  • शिमला से धर्मशाला