ऑपरेशन अंडरग्राउंड: नार्थ कोरिया की जमीन के नीचे दफ्न है एक बड़ा राज!

क्या आपने कभी सोचा है कि अमेरिका ने इराक पर हमला करके सद्दाम हुसैन का तख्ता पलट क्यों किया था? क्यों वो सीरिया से राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाने पर तुला हुआ है. इसका जवाब अगर आप ज़मीन के ऊपर ढूंढेंगे तो नहीं मिलेगा. जवाब जानना है तो ज़मीन के नीचे मिलेगा. क्योंकि ये सारा खेल ही ज़मीन के नीचे खेला जा रहा है. ऊपर जो होता हुआ आपको दिख रहा है वो बस दिखावा है. खबरों के मुताबिक इसी साल मई में डोनाल्ड ट्रंप और मार्शल किम जोंग उन शायद पहली बार आमने-सामने मिलने जा रहे हैं.

पहले धमकी, अब मुलाकात

अब तक दोनों सिर्फ बम की बात कर रहे थे. किसके पास कितना बड़ा और कितना खतरनाक बम है. किसने उस बम का रिमोट कहां रखा हुआ है. कौन पहले बम के रिमोट का बटन दबाएगा. मगर बम और तबाही के बाहर अब अचानक उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच रिश्तों को लेकर एक नया और बड़ा ट्विस्ट आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के मार्शल किम जोंग उन एक दूसरे से मुलाकात करने को राज़ी हो गए हैं. खबर है कि ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात मई में अमेरिका में हो सकती है. खास बात ये है कि इस मुलाकात की पहल खुद मार्शल किम जोंग उन ने की है