बजट में केवल औपचारिकताएं पूरी की, SYL पर ड्रामा

खबरें अभी तक।  इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बजट को लेकर कहा कि यह एक औपचारिकता पूरी की है। बजट का राजस्व घाटा 2011 तक पूरा हो जाना चाहिए था परंतु अभी तक बजट घाटा 8253 करोड रुपया है कर्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। कर्ज की अदायगी के लिए पिछले बजट में जो प्लान था, री पेमेंट लोन में जो जाना था वह 23प्रतिशत जाएगा। आज हरियाणा पर कर्जा एक लाख 61 करोड़ रुपए का हो गया है आज हरियाणा में पैदा होने वाला बच्चा 64000 का कर्जा लेकर पैदा हो रहा है।

एसवाईएल के लेकर बजट पर अशोक अरोड़ा ने कहा कि यह ड्रामा है इन्होंने इसे पिछली बार भी बजट एस वाई एल के लिए रखा था उसके लिए कुछ काम नहीं किया गया केवल और केवल लोगों को दिखाने के लिए यह सब किया गया।

इनेलो के पूर्व विधायक रामपाल माजरा ने कहा कि यह बजट किसान मजदूर व्यापारी विरोधी बजट है और जो सभी महत्वपूर्ण विभाग हैं शिक्षा स्वास्थ्य कृषि ग्रामीण विकास इन सभी विभागों का बजट कम किया गया है। एसवाईएल पर कहा कि इस मुद्दे पर लोगों की आंखों में धूल झोंक दी गई है सरकार ने वित्त प्रबंधन उल्लेख की उल्लंघना की है।