रूबी ढल्ला : कनाडा में रहते सारे सिख खालिस्तानी नहीं

खबरें अभी तक।  ‘कनाडा में रहते हमारे सिख खालिस्तानी नहीं हैं। हम व हमारी सरकार ने सिखों से कोई भेदभाव नहीं किया। हमारे लिए सभी बराबर हैं। हम कनाडा निवासी संगठित भारत में यकीन रखते हैं। जैसी कि हमारे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी यही बात कही थी जब वह भारत दौरे पर थे।

कनाडा पहला ऐसा देश है जिसने जैंडर आधारित बजट पेश करने की घोषणा की थी ताकि महिलाओं को उनके बनते हक मिलें’  इन विचारों का प्रकटावा भारत के दौरे पर आई कनाडा की राजनीति में अहम स्थान रखने वाली महिला एवं पूर्व सांसद रूबी ढल्ला ने यहां ‘पंजाब केसरी’ से बात करते हुए किया।

उन्होंने सबसे पहले विश्व महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई दी व हर क्षेत्र में आगे आने की अपील की। रूबी ढल्ला ने सिख कौम की प्रशंसा करते कहा कि मैं भी सिख कौम से संबंधित हूं। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं पंजाबी हूं व कनाडा में ही नहीं सिख कौम ने पूरी दुनिया में विभिन्न स्थानों पर आगे होकर बहुत नाम कमाया है।