सीएलपी लीडर किरण चौधरी तंवर की साइकिल यात्रा में भाग नहीं लेंगी

खबरें अभी तक। हरियाणा के कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा की एसवाईएल को लेकर हमने काम रोको प्रस्ताव लेकर आए थे। उसके ऊपर चाहते थे कि चर्चा हो क्योंकि 1 साल हो गया है सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आए हुए और जिसमें साफ तौर से कहा गया है कि एसवाईएल नहर का निर्माण हो। उन्होंने कहा, एक साल के बाद भी केंद्र की सरकार इसका निर्माण नहीं कर रही है आज पूरे दक्षिण हरियाणा के खेतों में पानी नहीं है और इसके ऊपर राजनीति खेली जा रही है।

किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है हम सब एक हैं और हम सब मिलकर काम करते हैं अशोक तवर की साइकिल यात्रा पर कहा कि कि वह  उनकी साइकिल यात्रा में भाग नहीं लेंगी क्योंकि वह  इस वक्त विधानसभा सत्र में व्यस्त हैं।

वहीं किरण चौधरी ने कहा की आंगनवाड़ी वर्कर की मांगों को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि हजारों की संख्या में कल चंडीगढ़ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अंबाला में कुछ को रोक लिया गया महीनों से आंदोलन चल रहा है भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों के समय जो वायदे किए थे वह भाजपा सरकार पूरी करे।