श्रीलंका में 10 दिनों की इमरजेंसी के बावजूद ट्राई सीरीज पर नहीं कोई संकट

श्रीलंका में आज से शुरू होने वाले ट्राई सीरीज पर फिलहाल कोई खतरा मंडराता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि श्रीलंका में बौद्धों और मुस्लिम ग्रुप के बीच हुई हिंसा की वजह से सरकार ने पूरे देश में दस दिन की इमरजेंसी लागू कर दी है। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि निदाहस ट्रॉफी के मुकाबले शायद ही खेले जाएं। श्रीलंका में खेले जाने वाले ट्राई सीरीज में मेजबान श्रीलंका के अलावा भारत और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच आज शाम 7 बजे से खेला जाना है। हालांकि बीसीसीआइ ने साफ कर दिया है कि हालात कैंडी में खराब हैं कोलंबो में नहीं। कोलंबो में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं और इस परिस्थिति में मैच या फिर सीरीज पर कोई खतरा नहीं है।

श्रीलंका सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पूरे देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। कैंडी में सोमवार को दो गुटों में हुई झड़प में एक बौद्द मारा गया था। इसके बाद यहां कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। हालांकि ट्राई सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में खेले जाने हैं ऐसे में यहां मैच का आयोजन किया जाएगा। वैसे कैंडी के हालात को देखते हुए कोलंबो की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

श्रीलंका ने अपने 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस ट्राई सीरीज टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 7 मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट की शुरुाआत आज से होगा और फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में टीम की अगुआई विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम की कप्तानी महमूदुल्लाह के हाथों में है। इस टूर्नामेंट में राउंड रोबिन के आधार पर दो फाइनलिस्ट का चुनाव होगा।