भारतीय इंजीनियर मर्डर मामले में सुनवाई आज, अमेरिकी शख्‍स हो सकता है दोषी: रिपोर्ट

खबरें अभी तक। पिछले साल कंसास सिटी स्‍थित एक बार में नस्‍लीय हिंसा के तहत अमेरिकी नेवी के रिटायर ऑफिसर ने भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी साथ ही उसपर दो लोगों को घायल करने का भी आरोप है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 52 वर्षीय एडम प्‍यूरिंटन ने पिछले साल फरवरी में ऑस्‍टिंस बार में श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्‍या कर दी थी। प्‍यूरिंटन ने दो अन्‍य पर भी गोली चलाई थी- श्रीनिवास के सहकर्मी आलोक मदासनी और इयान ग्रिलट जिन्‍होंने प्‍यूरिंटन का पीछा किया था।

जानसन कंट्री कोर्ट ऑनलाइन में बताया गया है कि इस मामले में प्‍यूरिंटन में आज सुनवाई होगी। कोर्ट कागजातों के अनुसार, प्‍यूरिंटन की याचिका पर 8 मई को सुनवाई होनी थी लेकिन बाद में इसे बदलकर 6 मार्च कर दिया गया। शुरुआती सुनवाई में प्‍यूरिंटन को दोषी नहीं करार दिया गया था। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रिगर दबाने से पहले प्‍यूरिंटन ने दो भारतीयों को चिल्‍लाकर कहा था कि मेरे देश से बाहर निकल जाओ। फेडरल प्रॉसीक्‍यूटर्स ने आरोप लगाया कि प्‍यूरिंटन ने सुनियोजित तरीके से हमला किया था। प्‍यूरिंटन को उम्रकैद या मौत की सजा दी जा सकती है।