दक्षिण कोरिया के साथ सैन्‍य अभ्‍यास को लेकर उत्‍तर कोरिया ने अमेरिका को चेताया

खबरें अभी तक। उत्‍तर कोरिया और अमेरिका के बीच एक बार फिर तनातनी बढ़ गई है। दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका के संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास को लेकर चेतावनी दी गई है। एक उत्‍तर कोरियाई अधिकारी ने इस संबंध में चेताते हुए कहा है कि सैन्‍य अभ्‍यास से दोनों देशों के सांमजस्‍य प्रयासों को नुकसान पहुंचेगा और उत्‍तर कोरिया को अमेरिका से निपटने को मजबूर होना पड़ेगा।

गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच अप्रैल में संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास शुरू होने वाला है, जिसको लेकर उत्‍तर कोरिया पहले भी चेतावनी दे चुका है। उत्‍तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी तनातनी जारी है।

पिछले साल एक के बाद एक मिसाइल परीक्षण्‍ा कर उत्‍तर कोरिया ने कई देशों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। खास तौर से अमेरिका की, जिस पर वह कई बार परमाणु हमले की धमकी दे चुका है। वहीं इसको लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उत्‍तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल चुकी है। हाल ही में ट्रंप ने उत्‍तर कोरिया पर अब तक का सबसे कड़ा प्रतिबंध लगाने का एलान किया था।